ब्लाकचैन क्या है? क्या सुचना, संचार और डिजिटल एसेट का भविष्य यही होगा?

Blockchain Technology in hindi: दोस्तों ब्लाकचैन भविष्य की टेक्नोलॉजी (प्रोद्योगिकी) है जिसका उपयोग सुचना, नेटवर्किंग, संचार और डिजिटल एसेट्स को सुरक्षित रखने के लिए किया जा सकता है आज हम आपको ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले है जिससे आपके मन में इस प्रोद्योगिकी से जुड़े सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश करेंगे और उम्मीद यही होगी की आज के बाद आपके मन में ब्लाकचैन से जुड़ा कोई प्रश्न न रहे.

CryptoCurrency क्या है? CryptoCurrency में Invest कैसे करें?

CryptoCurrency क्या है? इस तथ्य से आज के ज़माने में शायद ही कोई अंजान हो हम सबने क्रिप्टोकरेंसी क्या है?(cryptocurrency meaning in hindi) इसके बारे में सुन रखा है मगर फिर फिर हमारे दिमाग में यही संशय रहता है की यह किस प्रकार से काम करता है यह कौन सी टेक्नोलॉजी पर कार्य करता है और फाइनली क्रिप्टो करेंसी में कैसे इन्वेस्ट करके लोग पैसे कमाते है.

Trust Wallet: आख़िर क्या है क्रिप्टो टोकन को सुरक्षित रखने वाली गुमनाम डिजिटल तिजोरी

दोस्तो जबसे ही क्रिप्टो करेंसी और टोकन अस्तित्व में आये है धीरे धीरे ब्लोकचैन और डीसेंट्रलाइज शब्दों का उपयोग प्रचलन में आ रहा है लेकिन क्या हमें वास्तव में इन डिजिटल शब्दों का मतलब पता है शायद हां या फिर नही. ठीक इन्ही से जुड़ा एक नया शब्द पिछले कुछ समय से काफी प्रचलन में आया है जिसे हम ट्रस्ट वॉलेट(Trust Wallet) का नाम से जानते है जिसे डीसेंट्रलाइज डिजिटल गुमनाम तिजोरी के नाम से भी जाना जाता है.

web 3.0 क्या है? और इसके क्या उपयोग है? | what is web 3.0 in hindi?

web 3.0 in hindi: दोस्तो web 3.0 क्या है? यह हमारे लिए कैसे उपयोगी है इसके बारे में विस्तार से आपको बताने वाले है हाल ही में कुछ समय से इन्टरनेट पर वेब 3.0 एक चर्चा का विषय बना हुआ है कुछ लोगो का मानना है की यह भविष्य की टेक्नोलॉजी है जो हमारे इन्टरनेट को उपयोग करने का नजरिया बदल देगा और कुछ लोगो का यह भी मानना है की यह मेटावर्स है.

Bing news (PubHub) me अपना blog (website) kaise submit karein?

हेलो दोस्तो! क्या आप जानते है की Bing news PubHub क्या है? और Bing news (PubHub) me अपना blog (website) kaise submit karein? यदि नही जानते तो में आपको आज पूरी डिटेल में बताने जा रहा हु Bing news Pubhub या Bing Publisher के बारे में, तो इस पोस्ट को आप पूरा पढ़े और आप यह समझ पाएंगे की Bing news में आप भी अपना blog या website कैसे आसानी से submit कर सकते है

iQOO Z6 Lite 5G Snapdragon 4 Gen 1 के साथ लांच Redmi 11 Prime a Budget 5G phone in India NASA’s Artemis-1 Rocket Launch JIO Phone 5G Launch