दोस्तो आज की डेट में कौन अपना बिज़नस नही करना चाहता है, जी हा हर कोई अपना खुद का एक काम सुरु सरना चाहता है जिससे वो एक रेगुलर इनकम का सोर्स बना सके.

बहुत से लोगो का यह भी मानना होता है की कोई व्यापर सुरु करने के लिए उनको अधिक पैसो की आवश्यकता होती है पर हम आपको कुछ एसे कम निवेश में Online Business Ideas के बारे में बताएँगे जिनको आप 2022 बहुत ही कम लागत में शुरू कर सकते है।

1. ONLINE PRODUCT SELLING BUSINESS ( ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने का व्यापार ) – online business ideas

2.  SOCIAL MEDIA MARKETING BUSINESS ( सोशल मीडिया मार्केटिंग का बिज़नस)

4. FREELANCING BUSINESS FREELANCING एक ऐसा बिज़नस या जॉब है जिसे आज की डेट में दुनिया में बहुत से लोग अपनी नौकरी के साथ करके लाखो रुपये कम रहे है

5. CONTENT WRITING (BLOGGING) content राइटिंग या blogging आजकल बहुत प्रचलित है लाखो लोग दुनिया में blog बनाकर लाखो करोडो रुपये कम रहे है

9. ONLINE COURSE CREATER आपके पास एक अच्छा विकल है की आप ऑनलाइन COURSES तैयार करके उनके ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आसानी से sell कर सकते है