1.) लेमन ग्रास की खेती (Lemon Grass Farming)
लेमन ग्रास की खेती से प्रति एकड़ लगभग एक लाख तक प्रति वर्ष का फायदा होता है, एक बार इसकी रोपाई करने के बाद पांच सालों तक लेमन ग्रास की पैदावार होती रहती है कम लगत में बढ़िया मुनाफा कमाने के लिए लेमन ग्रास फार्मिंग एक अच्छा व्यसाय साबित हो सकता है.