हमारे देश भारत में अधिकतर जनसंख्या गांव में रहती है और हर किसी के पास यह मौका नही होता की वह गाँव छोड़कर शहर में अपना बिज़नस (Business) शुरू कर सकें 

गांव में भी कई ऐसे बिज़नस (village business ideas) होते है जिन्हें आप आसानी से शुरू कर कुछ समय बाद उसे बड़े व्यवसाय के रूप में स्थापित कर सकते है 

1.) लेमन ग्रास की खेती (Lemon Grass Farming)

कम लगत में लेमन ग्रास की खेती (Lemon Grass Farming) गांव के लोगो के लिए एक लाभदायक व्यवसाय है इसका उपयोग कई प्रकार की औषधियों और पोषक तत्वों के रूप में किया जाता है

1.) लेमन ग्रास की खेती (Lemon Grass Farming)

लेमन ग्रास की खेती से प्रति एकड़ लगभग एक लाख तक प्रति वर्ष का फायदा होता है,  एक बार इसकी रोपाई करने के बाद पांच सालों तक लेमन ग्रास की पैदावार होती रहती है  कम लगत में बढ़िया मुनाफा कमाने के लिए लेमन ग्रास फार्मिंग एक अच्छा व्यसाय साबित हो सकता है.

सबसे कम लागत में कुल्हड़ बनाने का व्यवसाय से आप लाखों रुपये आसानी से कमा सकते है, इस बिज़नस के लिए किसी प्रकार के संसाधनों की आवश्यकता नही पड़ती है और इसे आसानी से शुरू किया जा सकता है.

2.) कुल्हड़ बनाने का व्यवसाय (Kulhad Making Business)

लगभग हर गली और नुक्कड़ में आपको एक चाय की दुकान दिखाई पड़ेगी, ऐसे में कुल्हड़ बनाने का व्यवसाय शुरू कर इन दुकानों पर सप्लाई कर सकते है जिसके लिए आप महीने के 1 लाख से भी अधिक की कमाई आसानी से कर सकते है.

2.) कुल्हड़ बनाने का व्यवसाय (Kulhad Making Business)

3.) आइसक्रीम स्टिक (Icecream stick business)

आइसक्रीम स्टिक का व्यापर शुरू करने के लिए आपके पास इसके लिए आवश्यक मशीनरी की जरुरत पड़ती है जिसमे आप कई प्रकार के आइसक्रीम फ्लेवर तैयार कर सकते है बता दें की गाँव में आइसक्रीम स्टिक बेचकर न सिर्फ पैसे बल्कि उसके बदले अनाज भी एकत्रित कर सकते है.

4.) मिल्क सेन्टर (Milk Center Business)

दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स का व्यापर हमारी देश की कृषि अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है आप चाहे तो गाय भैंस पलकर डेयरी का व्यापर शुरू कर सकते है अथवा गांव में एक मिल्क सेन्टर खोल सकते है जहां पर अलग अलग गांवो से दूध इकट्ठा कर शहर में स्थित दूध कंपनी के प्लांट तक भेजा जाता है

4.) मिल्क सेन्टर (Milk Center Business)

मिल्क सेन्टर के व्यवसाय में मेहनत तो बहुत है साथ ही इसमें कमाई भी अच्छी होती है साथ ही यह भी बता दें की सरकार द्वारा केंद्र और राज्य स्तर पर डेयरी उधमिता के विकास के लिए समय समय पर कई प्रकार की योजनाये भी चलाई जा रही है जो इस व्यवसाय को सफल बनाने हेतु अग्रसर है.