ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो आपके पास एक वेबसाइट या blog का होना जरुरी है जिसमे आपको डेली और मंथली बेसिस पर ट्रैफिक यानी users आते हो
1. विज्ञापन नेटवर्क के द्वारा:इसमें आपको अपनी वेबसाइट पर विभिन्न विज्ञापन network द्वारा ऐड दिखाकर पैसा कमाया जाता है
2. लिंक, बिज़नस या प्रोडक्ट रेफ़रल या प्रमोशन के द्वारा:यदि आपके वेबसाइट पर एक अच्छा ट्रैफिक और उच्च गुणवत्ता का कंटेंट उपलब्ध है तो आप अन्य वेबसाइट, बिज़नस या प्रोडक्ट को रेफ़र या लिंक कर सकते है.
3. फिजिकल या डिजिटल ई-बुक सेल करके:यदि आपके पास कोई फिसिकल या डिजिटल प्रोडक्ट जैसे की ई बुक है जो की आप sell करने की सोच रहे है तो आप इसे अपनी वेबसाइट के थ्रू आसानी से सेल कर सकते है.
4.एफिलिएट प्रोग्राम के द्वारा:आपको किसी दुसरे के प्रोडक्ट और बिज़नस का प्रमोशन करके इनकम होती है..
5.अपनी वेबसाइट पर गेस्ट पोस्ट लिखवाकर:आप अन्य वेबसाइट का पोस्ट अपने वेबसाइट या blog पर पब्लिश करे जिससे की उनकी भी प्रसिद्धि बढ़ सके और उसके लिए वो आपको पैसा भी देते है.