आईपीओ ग्रे बाज़ार मे नए आईपीओ के वास्तविक शेयर बाज़ार में आने से पहले से ट्रेडिंग शुरू हो जाती है
आईपीओ ग्रे मार्केट में किसी आईपीओ के शेयर का मूल्यांकन इस बात का संकेत होता है की आईपीओ की वास्तविक शेयर बाज़ार में क्या कीमत हो सकती है
आईपीओ ग्रे बाज़ार में ट्रेडिंग का कोई नियम नही होता है तथा इसमें सेबी(SEBI) का नियंत्रण या नियमन नही होता है
चुकी आईपीओ ग्रे बाज़ार में लेन-देन हेतु कोई आधिकारिक संस्था नहो होती है इसीलिए इस प्रकार के बाज़ार में लेन-देन करना जोखिम भरा होता है.
मान लिगिये की किसी आईपीओ के एक शेयर का मूल्य 1200 रुपये है और उसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 300 का चल रहा है तो उसकी ग्रे मर्केट प्राइस (Grey Market Price) हम कह सकते है की 1500 रुपये है