IPO का Full Form है - Initial Public Offering

जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट करती है उसे IPO कहा जाता है

IPO किसी नयी कंपनी को अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए पैसे जुटाने का तरीका होता है

IPO  के जरिए फॉरेन इन्वेस्टर्स, एंकर इन्वेस्टर्स और पुब्लिक द्वारा पैसा एकत्रित किया जाता है

वर्ष 2021 में बहुत सी कंपनियों ने अपने आईपीओ लॉन्च किए हैं जिसमें अधिकतर कंपनियों ने लोगों के पैसों को 2 गुना तक भी किया है

IPO में सोच समझकर इन्वेस्ट करना चाहिए क्यों की कई बार इससे नुकसान भी हो सकता है

IPO में invest करने के लिए आपके पास D-MAT अकाउंट होना आवश्यक है जिसके जरिए आप IPO और स्टॉक्स में इन्वेस्ट कर सकते है

D-MAT अकाउंट खुलवाने के लिए यह पर लिंक दिया हुआ है -