NFT का Full Form है: Non Fungible Token (नॉन फंजिबल टोकन)

Non-Fungible को आसन भाषा में कहे तो इसका मतलब है की ऐसी चीज़ जो unique होती है और जिसको रिप्लेस या बदला (एक दुसरे से) नही जा सकता है उदाहरण के तौर पर क्रिप्टो करेंसी Fungible होता है.

NFT किसी भी आर्ट फॉर्म यानी कला के प्रकार( जैसे – इमेज, विडियो, ऑडियो, टेक्स्ट, कार्टून आदि) को यूनिक बनाता है तथा ब्लाक चैन के सिद्धांत पर कार्य करता है

ब्लाक चैन एक डिजिटल टेक्नोलॉजी है जिसमे किसी भी डाटा को ब्लाक के रूप में रखा जाता है डाटा के साथ कुछ और भी जानकारी जुडी होती है जिससे यह बताया जा सकता है की वह कहा से शुरू हुआ कहा ट्रान्सफर हुआ और कौन से माध्यम से होकर आया है यह अपनी सम्पूर्ण ट्रांसक्सन हिस्ट्री को सुरक्षित रखता है.

Fungible: जैसे की क्रिप्टो करेंसी (बिट कॉइन, dogecoin, इथर आदि) जिसको की एक दुसरे से बदला या ट्रेड किया जा सकता है

Non-Fungible: यानी की NFT प्रति NFT एक यूनिक डिजिटल टोकन होता है जिसका मूल्य उसकी गुणवत्ता पर आधारित अलग अलग होता है इसीलिए इसे रिप्लेस या ट्रेड नही किया जा सकता.

और अधिक जानकारी और अपना NFT कैसे बनाये जानने के लिए वेबसाइट पर विजिट करें

Arrow