सिप में भी थोड़े-थोड़े पैसे को एक समय अंतराल पर निवेश करके एक अच्छा रिटर्न पाया जा सकता है
शेयर मार्किट हमारे पैसे को कंपनी के शेयर में निवेश करने का प्रत्यक्ष तरीका होता है और म्यूच्यूअल फण्ड में हम अपने पैसे को अप्रत्यक्ष रूप से किसी कंपनी के शेयर में निवेश करते है
सिप में निवेश करने का जोखिम कम हो जाता है चुकी हम इसमें माहवार पैसे जमा करते है तो हमें मार्किट के उप या डाउन होने पर हमारा निवेश की अवेरेजिंग हो जाती है
कम जोखिम
आप 100 रुपये से भी यहा पैसे निवेश कर सकते है और चाहे तो बड़े से बड़े अमाउंट को भी मंथली निवेश कर सकते है
आसान क़िस्त
आप चाहे तो मात्र 2 मिनट में ही अपने म्यूच्यूअल फण्ड अकाउंट से पैसे अपने बैंक अकाउंट में निकल सकते है इसके अलावा आप चाहे तो कुछ धनराशि निकाल सकते है.