SIP का फुल फॉर्म होता है - Systematic Investment Plan

 यह एक प्रकार का व्यवस्थित निवेश करने का तरीका है जिसमे हम अपने पैसे को म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund) में निवेश करते है.

सिप में भी थोड़े-थोड़े पैसे को एक समय अंतराल पर निवेश करके एक अच्छा रिटर्न पाया जा सकता है

शेयर मार्किट हमारे पैसे को कंपनी के शेयर में निवेश करने का प्रत्यक्ष तरीका होता है और म्यूच्यूअल फण्ड में हम अपने पैसे को अप्रत्यक्ष रूप से किसी कंपनी के शेयर में निवेश करते है

सिप में निवेश करने का जोखिम कम हो जाता है चुकी हम इसमें माहवार पैसे जमा करते है तो हमें मार्किट के उप या डाउन होने पर हमारा निवेश की अवेरेजिंग हो जाती है

कम जोखिम

आप 100 रुपये से भी यहा पैसे निवेश कर सकते है और चाहे तो बड़े से बड़े अमाउंट को भी मंथली निवेश कर सकते है

आसान क़िस्त

आप चाहे तो मात्र 2 मिनट में ही अपने म्यूच्यूअल फण्ड अकाउंट से पैसे अपने बैंक अकाउंट में निकल सकते है इसके अलावा आप चाहे तो कुछ धनराशि निकाल सकते है.

निवेश और withdrawl में आसानी